RAS Question Paper With Answer In Hindi
RPSC RAS Previous Year Question Paper In Hindi
1. जोधपुर नरेश मानसिंह की रानी भटियाणी प्रतापकुँवरी ने अपने द्वारा बनाय गये मंदिर को पुनः अन्यत्र बनवाया, क्योंकि पहले वाला मंदिर जमीन में धंस गया था, और उसने उसकी प्राण प्रतिष्ठा 1857 में कराई। उस मंदिर का नाम है –
(1) कुंज बिहारी मंदिर
(2) महामंदिर
(3) घनश्यामजी का मंदिर
(4) तीजा मांजी का मंदिर ✓
2. मौर्य कालीन मूर्तियों में, मणिभद्र (यक्ष) नाम से अंकित मूर्ति किस स्थान से प्राप्त हुई है?
(1) झींग-का-नगरा
(2) नोह ग्राम
(3) बेसनगर
(4) परखम ✓
3. भारत छोड़ो आन्दोलन के दौरान, कनकलता बरूआ नामक एक कन्या ने जनता का एक जुलूस निकाला और पुलिस की परवाह न करते हुए थाने में घुसने के प्रयास में गोली खाई। यह घटना किस स्थान की है?
(1) सोनितपुर
(2) मिदनापुर
(3) कोरापुर
(4) गोहपुर ✓
4. बयाना दुर्ग स्थित वरिक विष्णुवर्धन व्जिय स्तम्भ किस काल का माना जाता है?
(1) सल्तनत काल
(2) मुगल काल
(3) मौर्य काल
(4) गुप्त काल ✓
5. सेन्ट्रल इलेक्ट्रोकेमिकल रिसर्च इंस्टिट्यूट की स्थापना अलगप्पा चेटियार, डॉ. शांति स्वरूप भटनागर एवं पं. जवाहरलाल नेहरू के प्रयासों से कहाँ और कब की गई?
(1) लखनऊ, 1951
(3) चेन्नई, 1948
(2) कराईकुड़ी, 1953 ✓
(4) शिवगंगा, 1953
6. ‘टोटी’ आभूषण शरीर के किस हिस्से में पहना जाता है?
(1) नाक
(2) हाथ
(3) कटि
(4) कान ✓
7. राजस्थान में कहाँ, ‘वैदिक यंत्रालय’ छापाखाना स्थापित किया गया था?
(1) जोधपुर
(2) उदयपुर
(3) अजमेर ✓
8. राजस्थानी भाषा, साहित्य एवं संस्कृति अकादमी कहाँ अवस्थित है?
(1) बीकानेर ✓
(3) उदयपुर
(2) जयपुर
(4) जोधपुर