Reasoning
Numerical Reasoning Test In Hindi
Numerical Reasoning Test
- निम्नलिखित समीकरण को संतुलित बनाने के लिए किन दो गणितीय चिह्नों को परस्पर बदल देना चाहिए?
13+18 x 6-30÷ 6=-90
a. +, x
b. +, –
c. -, +
d. x, +
(b)
- उस विकल्प का चयन करें जो तीसरे अक्षर- समूह से उसी प्रकार संबंधित है जिस प्रकार दूसरा अक्षर समूह पहले अक्षर समूह से संबंधित है।
AFHP: BINZ :: BZKS: ?
a. CCQC
b. CCRC
c. CBRC
d. CBQC
(a)
- यदि ‘N’, ‘M’ की पत्नी है, ‘A’, ‘R’ की बहन है, ‘S’, ‘N’ की माँ है, ‘K’, ‘M’ का भाई है और ‘R’, ‘N’ का बेटा है, तो ‘K’ का ‘A’ से क्या संबंध है?
a. चाचा
b. मामा
c. पिता
d. भाई
(a)
- उस विकल्प का चयन कीजिए जो तीसरी संख्या से उसी प्रकार संबंधित है जिस प्रकार दूसरी संख्या पहली संख्या से और छठी संख्या पांचवीं संख्या से संबंधित है।
13:163 :: 11:?:: 9:75
a. 115
b. 121
c. 128
d. 125
(a)
- आठ मित्र, P, Q, R, S, T, U, V और W, एक गोल मेज़ के परित: इसके केंद्र की ओर अभिमुख होकर बैठे हैं। P, R और S के बीच में है। T, W के बाई ओर तीसरे स्थान पर है। Q, S के एकदम बाएं बगल में है। T, S के दाई ओर तीसरे स्थान पर है। V, U और W के बीच में है। S और W के बीच में कौन बैठा है?
a. T
b. R
c. P
d. Q
(d)
- दिए गए पैटर्न का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और उस संख्या का चयन करें जो इसमें प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर आ सकती है।
57 28 29
68 ? 33
72 37 35
a. 34
b. 35
c. 33
d. 29
(b)
- दिए गए विकल्पों में से वह संख्या चुनें जो निम्नलिखित श्रेणी में प्रश्नवाचक चिह्न (?) के स्थान पर आ सकती है।
16, 9, 27, 19, 76, 67, 335, ?
a. 650
b. 90
c. 325
d. 415
(c)