Geography
Indian Geography Most Important Quiz
Indian Geography Most Important Quiz
- मेटूर बाँध परियोजना किस राज्य की प्रमुख परियोजना है?
(1) केरल
(2) कर्नाटक
(3) तमिलनाडु ✓
(4) तेलंगाना
- सर्वाधिक बाँध किस राज्य में निर्मित्त किए गए हैं?
(1) महाराष्ट्र ✓
(2) उत्तराखंड
(3) तामिलनाडु
(4) गुजरात
- भारत का सबसे ऊँचा बाँध कौनसा है?
(1) भाखड़ा-नांगल बाँध
(2) टिहरी बाँध ✓
(3) गाँधी सागर बाँध
(4) लखवार बाँध
- केरल की जीवन रेखा है-
(1) पेरियार नदी ✓
(2) पायकारा नदी
(3) थम्बीराबरनी नदी
(4) पम्बा नदी
- भारत की प्रथम जल विद्युत परियोजना है-
(1) सिद्रापोंग जल विद्युत परियोजना, पश्चिम बंगाल ✓
(2) भीरा जल विद्युत परियोजना, महाराष्ट्र
(3) सर शेषाद्रि अय्यर (शिवसमुद्रम) जल विद्यतु परियोजना, कर्नाटक
(4) पायकारा जल विद्युत परियोजना, तामिलनाडु
- तुलबुल परियोजना संबंधित है –
(1) व्यास से
(2) रावी से
(3) झेलम से ✓
(4) सतलज से
- निम्न में से कौनसी नदी घाटी परियोजना आन्ध्रप्रदेश एवं उड़ीसा सरकारों का संयुक्त उपक्रम है-
(1) मचकुण्ड ✓
(2) मयूराक्षी
(3) नागार्जुन सागर
(4) पोचम्पाद