Geography
Indian Geography Questions In Hindi
Geography Of India MCQ In Hindi
- भारत में हरित क्रांति के जन्मदाता कौन हैं?
(1) एम.एस. स्वामीनाथन ✓
(2) वर्गीज कुरियन
(3) नॉरमन बारलॉग
(4) प्रो. सी. आर. राव
- Arboriculture किसे कहते हैं?
(1) मत्स्यपालन
(2) अंगूर की खेती
(3) वृक्षों, झाड़ियों तथा Vines की कृषि, प्रबन्ध एवं अध्ययन ✓
(4) वनों का विकास व प्रबंधन
- प्रोटीन क्रांति का संबंध किससे है?
(1) शहद के उत्पादन से
(2) चावल के उत्पादन से
(3) दालों के उत्पादन से ✓
(4) अंडे के उत्पादन से
- निम्न में से कौनसी नकदी फसल नहीं है?
(1) गन्ना
(2) चाय
(3) चावल ✓
(4) तम्बाकू
- भूमि की उर्वरता में वृद्धि करने हेतु निम्न में से कौनसी फसल उगाई जाती है?
(1) मूँग
(2) मटर
(3) उड़द
(4) उक्त सभी ✓
- भारत में हरित क्रान्ति किस सम्बन्ध में सर्वाधिक सफल रही है?
(1) गेहूँ और चावल ✓
(2) गेहूँ और तिलहन
(3) चाय और कॉफी
(4) गेहूँ और ज्वार
- सिक्किम में स्थापित की गई बहुउद्देशीय परियोजना कौनसी है?
(1) शरावती
(2) कालिंदी नागझारी
(3) संकोश जल विद्युत परियोजना
(4) तीस्ता परियोजना ✓