History
History GK In Hindi (इतिहास के महत्वपूर्ण प्रश्न)
इतिहास के महत्वपूर्ण प्रश्न
- किस चिश्ती संत की रचनाएँ सिक्खों के आदि ग्रन्थ में संकलित है?
(1) बाबा फरीद ✓
(2) ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती
(3) निजामुद्दीन औलिया
(4) सलीम चिश्ती
- भक्ति आन्दोलन का प्रादुर्भाव कहाँ से हुआ था?
(1) उत्तरी भारत
(2) दक्षिणी भारत ✓
(3) पूर्वी भारत
(4) पश्चिमी भारत
- पुष्टिमार्ग का संस्थापक था-
(1) चैतन्य
(2) वल्लभाचार्य ✓
(3) रामानन्द
(4) निम्बार्क
- चैतन्य ने भक्ति आन्दोलन में जो विशिष्टता जोड़ी, वह थी-
(1) ईश्वर के नाम पर प्रार्थना करना
(2) कीर्तन ✓
(3) मूर्ति पूजा
(4) स्त्री तथा पुरुष दोनों को अनुयायी स्वीकार करना
- निम्नलिखित में से कौन द्वैत मत के समर्थक थे?
(1) ज्ञानेश्वर
(2) मध्वाचार्य ✓
(3) मण्डन
(4) रामानुज
- महान् वैष्णव सन्त चैतन्य महाप्रभु का जन्म और निर्वाण क्रमशः किन स्थानों पर हुआ?
(1) नवद्वीप और रामेश्वरम्
(2) नवद्वीप
(3) नादिया और पुरी ✓
(4) गौड़ तथा द्वारका
- नयनार कौन थे?
(1) शैव धर्म मतावलम्बी ✓
(2) शाक्त
(3) वैष्णवधर्मी
(4) सूर्योपासक
Mast