Geography
Geography of India MCQ In Hindi
Indian Geography MCQ
- धुआँधार जल-प्रपात सम्बन्धित है-
(1) ताप्ती नदी से
(2) चम्बल नदी से
(3) नर्मदा नदी से ✓
(4) सोन नदी से
- ‘कयाल’ पाये जाते हैं-
(1) आन्ध्र प्रदेश में
(2) केरल में ✓
(3) राजस्थान में
(4)तमिलनाडु में
- निम्न में से किस नदी का उद्गम कैलाश पर्वत श्रेणी में मानसरोवर झील के निकट चेमायुगडुंग हिमनद से होता है-
(1) कोसी नदी का
(2) गौरीगंगा नदी का
(3) ब्रह्मपुत्र नदी का ✓
(4)अलकनंदा नदी का
- माताटीला परियोजना निम्न में से किस नदी पर स्थापित की गई है-
(1) चम्बल
(2) सिंध
(3) केन
(4) बेतवा ✓
- सांची और विदिशा के प्रसिद्ध प्राचीन व सांस्कृतिक नगर किस नदी के किनारे पर स्थित है-
(1) रामगंगा
(2) कोसी
(3) बेतवा ✓
(4) केन
- ‘पश्चिम बंगाल का शोक’ किस नदी को कहा जाता है-
(1) कोसी नदी
(2) हुगली नदी
(3) दामोदर नदी ✓
(4) सोन नदी
- सरदार सरोवर बाँध किस नदी पर स्थित है-
(1) माही
(2) ताप्ती
(3)नर्मदा ✓
(4) साबरमती