Maths
Class 10th Math Objective Questions 2023
Practicing objective type questions is a crucial aspect of this preparation as it assesses the candidate’s grasp of mathematical concepts and problem-solving abilities, as well as serves as a useful revision tool.
In this article, we have assembled a comprehensive list of Class 10th Math Objective Questions for the year 2023. These questions have been created to aid in your revision of key mathematical concepts and techniques, and to enhance your problem-solving skills.
Class 10th Math Objective Questions
- एक निश्चित राशि 6 वर्षो में स्वयं की दोगुनी हो जाती है। वही राशि उसी ब्याज दर पर कितने समय (वर्षो में) में स्वयं की पाँच गुनी हो जाएगी?
a. 24
b.35
c. 30
d. 28
(a)
- पांच वर्ष पूर्व A, B और C की औसत आयु 20 वर्ष थी। छः वर्ष पूर्व, B और C की औसत आयु 8 वर्ष थी। अब से तीन वर्ष बाद A की आयु (वर्ष में) कितनी होगी?
a. 42
b. 48
c. 47
d. 41
(b)
- एक कारखाने को 144 दिनों में एक निर्धारित संख्या में वस्तुओं के निर्माण के लिए 56 मशीनों की आवश्यकता है। उसी संख्या में वस्तुएँ 96 दिनों में बनाने के लिए कितनी मशीनों की आवश्यकता होगी?
a.84
b. 77
c. 63
d. 81
(a)
- यदि व्याज को अर्धवार्षिक आधार पर चक्रवृद्धि किया जाता है, तो 16% वार्षिक व्याज दर पर ₹5,000 की धनराशि को ₹5,832 बनने में लगने वाले वर्षों की संख्या ज्ञात करें।
a. 1.5 वर्ष
b. 1 वर्ष
c. 3 वर्ष
d. 2 वर्ष
(b)
- रघु ने ₹100 में 12 की दर से कुछ पेन खरीदे और ₹135 में 15 की दर से समान संख्या में पेन खरीदे ₹260 में कितने पेन बेचने पर उसे 20% का लाभ होगा?
a. 20
b. 24
c. 25
d. 30
(c)
- कक्षा 8 के 20 छात्रों की औसत ऊँचाई 152 cm और कक्षा 9 के 15 छात्रों की औसत ऊँचाई 168 cm है। दोनो कक्षाओं के छात्रों की औसत ऊँचाई (निकटतम cm में) कितनी है?
a. 158
b. 159
c. 157
d. 160
(b)
- यदि का मान Y की तुलना में 12.25% अधिक है, तो Y का मान की तुलना में लगभग कितने प्रतिशत कम है?
a. 10.9%
b. 3%
c. 15.6%
d. 12%
(a)