India GkNew Updates

तेलंगाना की राजधानी कहां है | Capital of Telangana

भारत के मध्य भाग में स्थित एक बेहद खूबसूरत राज्य है तेलंगाना, इस राज्य को भारत के विकसित राज्यों में गिना जाता है। इस राज्य की संस्कृति, खूबसूरत पर्यटन स्थल और धर्म सभी पर्यटकों का मन मोह लेती है।

तेलंगाना की राजधानी कहां है | Capital of Telangana
तेलंगाना की राजधानी कहां है | Capital of Telangana

यह राज्य Ease of Doing Business की लिस्ट में भारत के सभी राज्यों में सबसे ऊपर आता है, आज के अपने इस लेख में हम आपको तेलंगाना की राजधानी कहां है | Capital of Telangana के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देने जा रहे हैं इसके साथ ही यहां पर हम आपको बताएंगे इस राज्य की कुछ रोचक बातें।

तेलंगाना राज्य की राजधानी कहां है | Capital of Telangana

भारत के तेलंगाना राज्य की नींव 2 जून वर्ष 2014 को रखी गई थी, जिसकी राजधानी हैदराबाद है। यह राज्य पहले आंध्र प्रदेश राज्य के अंतर्गत आता था बाद में इसे अलग करके भारत देश का 29 वां राज्य बनाया गया उस दौरान 10 वर्षों के लिए आंध्र प्रदेश और तेलंगाना दोनों की राजधानी हैदराबाद थी।

तेलंगाना राज्य का क्षेत्रफल

क्षेत्रफल के दृष्टिकोण से यह भारत का 11 वां सबसे बड़ा राज्य है, इस राज्य का क्षेत्रफल करीब 1,14,840 किमी² तक फैला हुआ है।

तेलंगाना राज्य के जिले

यदि बात करें इस राज्य के कुल जिलों की तो यह राज्य 33 जिलों में बंटा हुआ है, जनसंख्या के आधार पर इस राज्य का सबसे बड़ा जिला रंगारेड्डी है और क्षेत्रफल के आधार पर इस राज्य का सबसे बड़ा जिला भद्राद्री कोठागुडम है।

Also read: हिंदी भाषा की लिपि क्या है? | Hindi Bhasha Ki Lipi Kya Hai

तेलंगाना राज्य की भाषा

भारत के तेलंगाना राज्य की राजकीय भाषा तेलुगु है अधिकांश लोग तेलुगू ही भाषा का इस्तेमाल करते हैं इसके साथ ही उर्दू फ़ारसी जैसी भाषाओं का भी इस्तेमाल किया जाता है।

तेलंगाना राज्य की जनसंख्या

अगर बात करें इस राज्य के जनसंख्या की तो वर्ष 2011 जनगणना के अनुसार इस राज्य की कुल जनसंख्या करीब 3,51,93,978 थी।

तेलंगाना राज्य में घूमने के स्थल

भारत का तेलंगाना राज्य पर्यटन के लिए काफी ज्यादा मशहूर है जहां साल भर दूर-दूर से लोग प्राकृतिक चीजें देखने के लिए इस राज्य में आते हैं इस राज्य की संस्कृति ही इसे बाकी अन्य राज्यों से अलग बनाती है। यहां हम आपको इस राज्य के कुछ प्रसिद्ध स्थल की जानकारी देने जा रहे हैं।

  • मेदक पर्यटन
  • रंगारेड्डी
  • आदिलाबाद
  • हैदराबाद
  • करीमनगर
  • संगारेड्डी

तेलंगाना राज्य की सीमा से लगे राज्य

भारत का तेलंगाना राज्य अपने राज्य की सीमा 4 राज्यों के साथ सांझा करता है, उत्तर पूर्व से उड़ीसा और छत्तीसगढ़, पश्चिम से कर्नाटक और उत्तर से महाराष्ट्र।

निष्कर्ष:- आज के अपने इस लेख में हमने आपको तेलंगाना की राजधानी कहां है | Capital of Telangana के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की है उम्मीद करते हैं आपको हमारा यह लेख पसंद आया होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button