Ancient Indian History Quiz
Ancient Indian History Quiz Multiple Choice Questions
- प्रथम बार स्वदेशी आंदोलन भारत में कब आरम्भ हुआ था?
(1) बंगाल विभाजन विरोधी आंदोलन में ✓
(2) रौलट एक्ट के प्रति विरोध में
(3) चम्पारन सत्याग्रह में
(4) 1919-1922 के प्रथम असहयोग आंदोलन में
- गाँधीजी का दांडी मार्च निम्नलिखित में से किस आंदोलन से संबंधित था?
(1) सविनय अवज्ञा आंदोलन ✓
(2) कूका आंदोलन
(3) स्वदेशी आंदोलन
(4) असहयोग आंदोलन
- निम्नलिखित में से किसने भारत का संविधान बनाने के लिए संविधान सभा की रचना करने का विचार सर्वप्रथम प्रस्तुत किया ?
(1) स्वराज दल ✓
(2) मुस्लिम लीग
(3) भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस
(4) फारवर्ड ब्लॉक
- लंदन में इंडियन होमरूल सोसायटी को प्रारंभ किया था-
(1) एनीबिसेन्ट
(2) दादाभाई नौरोजी
(3) श्यामजीकृष्ण वर्मा ✓
(4) मैडम कामा
- ‘लोकमान्य’ के नाम से प्रसिद्ध थे-
(1) जवाहरलाल नेहरू
(2) महात्मा गाँधी
(3) सरदार पटेल
(4) बाल गंगाधर तिलक ✓
- साइमन कमीशन विरोधी प्रदर्शन के दौरान लाहौर में पुलिस लाठी चार्ज में घायल हुए नेता थे-
(1) शहीद भगतसिंह
(2) डॉ. सत्यपाल
(3) लाला लाजपत राय ✓
(4) डॉ. सैफूद्दीन किचलू
- भारत के स्वतंत्रता संग्राम के दौरान निम्नलिखित घटनाओं का सही कालानुक्रम कौनसा है?
(1) स्वराज पार्टी का गठन-चौरा चौरी कांड-साइमन कमीशन-गाँधी-इरविन समझौता ✓
(2) स्वराज पार्टी का गठन-गाँधी-इरविन समझौता-साइमन कमीशन-चौरा चौरी कांड
(3) गाँधी-इरविन समझौता-साइमन कमीशन-चौरा चौरी कांड-स्वराज पार्टी का गठन
(4) चौरा चौरी कांड-साइमन कमीशन-स्वराज पार्टी का गठन-गाँधी-इरविन समझौता